बहन की डोली उठने के बाद दो भाईयों की उठी अर्थी
अगवानी के दौरान डीजल लेने बाइक से गए थे भाई, वापसी में हुआ हादसा
गमगीन माहौल के बीच हुई विवाह की रस्में, नाते-रिश्तेदारों ने परिजनों को बंधाया ढाढंस
फतेहपुर। जनरेटर का डीजल कम होने पर दोनों भाई डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप बाइक पर निकले थे। रास्ते में फिसलकर बिजली पोल से टकरा गए। पोल का तार जमीन पर गिरा और दोनों झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो भाईयों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अवधपाल की पुत्री तनु की बारात कानपुर के किदवई नगर से सोमवार रात आई थी। अगवानी के दौरान जनरेटर का डीजल कम हो गया। तनु का सगा भाई दीपक (24), चचेरा भाई फौजी संदीप (25) बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप गए थे। लौटते समय रामपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक बिजली पोल से टकरा गई। टकराने से बिजली तार नीचे गिर गया और करंट दौड़ने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि बाइक फिसलकर बिजली के पोल से टकराई थी। जिससे तार टूट गया था और दोनों करंट की चपेट में आ गए थे। उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उधर जब यह खबर परिजनों को हुई तो उनके बीच कोहराम मच गया। बराती व जनातियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चीख-पुकार के बीच माहौल गमगीन हो गया। उधर दो भाईयों की मौत की खबर सुनकर शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन के भी होश उड़ गए। नाते-रिश्तेदारों ने उसे समझाया-बुझाया और शादी की रस्मे आगे बढ़ाई गई। सुबह बहन की विदाई हो गई। तत्पश्चात दोनों भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया।
----------------------------------------------------------------------------------
घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कमलापुर चैराह के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उसको एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बराहुवा निवासी प्रियांशू 15 वर्षीय पुत्र नरसिंह, ज्ञानेंद्र 25 वर्षीय पुत्र ओमेंद्र कुमार निवासी बहुआ बाइक पर सवार होकर गजीपुर से बहुआ अपने घर जा रहा थे। तभी कमलापुर चैराह के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रियांशु और ज्ञानेंद्र गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व सरकारी 102 एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए पीएचसी बहुआ लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस कर्मचारी सुशील कुमार और बाल गोविंद दोनों गंभीर रूप से घालय मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद प्रियांशू की हालत गंभीर बताते हुए 108 एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
रेलवे ट्रैक में युवक व बच्ची का शव बरामद
फतेहपुर। मलवां रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 957/30 ऑपलाइन पर लगभग 40 वर्षीय एक युवक व दो वर्षीय बच्ची के क्षत विक्षत शव मिले हैं। स्टेशन मास्टर मलवां सूरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मालगाड़ी के चालक से मिली है। समय लगभग तीन बजे शव कई टुकड़ों में बंटा था। जिसकी पहचान नहीं हो पायी। जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। शव के पास जो बैग मिला है उसमें एक शाल, एक जैकेट व एक टावेल है। समाचार लिखे जाने तक शवों की पहचान नहीं हो पायी।
------------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग हादसों में तीन की मौत
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटों के अंतराल में हुए सड़क हादसों में तीन लोगांे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा के मुहल्ला नई बस्ती निवासी केशन का 21 वर्षीय पुत्र सुधान सोमवार की देर शाम बाइक से अपने ननिहाल दरियामऊ गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह गुरगौला मोड़ के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के चाचा कल्लू ने दी। इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहमदाबाद गांव निवासी स्व. रामपाल का 50 वर्षीय पुत्र रामबली सोमवार की दोपहर घर से निकल गया था। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। आज सुबह रामबली का शव खागा स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मृतक के भतीजे कमलेश कुमार ने दी है। इसी तरह ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ मुहल्ला गांधीनगर निवासी गोपालीराम का 45 वर्षीय पुत्र चंद्रभूषण उर्फ राजा अपनी 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के साथ सोमवार की शाम बाइक से निमंत्रण में जा रहे थे। तभी बरौंहा के समीप सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चंद्रभूषण की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में बर्तन व्यापारी समेत दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान बर्तन व्यापारी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना गोविंदनगर गांव गुजैनी निवासी अनिल शुक्ला का पुत्र शिवम शुक्ला स्टील बर्तन का व्यापारी है। बताते हैं कि वह बाइक से किसी काम से बांदा जनपद गया था। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे वापस लौटते समय जब वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी सुमेर का 17 वर्षीय पुत्र मंदीप डीजे का सामान लेकर ट्रैक्टर से बांदा जनपद के थाना कमासिन गांव मुसीमा जा रहा था बताते हैं कि जैसे ही ट्रैक्टर गांव के पास पहुंचा तभी पुलिया से टकराकर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे किशोर घायल हो गया। परिजनों ने घायल किशोर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।