सिंचाई विभाग डाक बंगले में आचार्य कुलम द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
फतेहपुर। सिंचाई विभाग डाक बंगले में आचार्य कुलम द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के यशस्वी कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया काव्य पाठ के माध्यम से होली के रंगारंग गीतों की प्रस्तुति हुई अध्यक्षता मकसूदन के रही संचालन प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव ने किया जनपद के विख्यात कवि रामावतार शैलेंद्र द्विवेदी सरवन कुमार पांडे पाठक प्रवीण नवीन रमेश मोहन शुक्ला आदि रहे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति प्रवीण अध्यक्ष महिला मोर्चा माया गुप्ता सरोज मौर्य प्रदीप गर्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश द्विवेदी प्रांतीय मंत्री कांग्रेस उत्तर प्रदेश विद्याभूषण जागृति तिवारी डॉक्टर शिव छत्रपति कोटेश्वर शुक्ला अशोक अवस्थी डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी अशोक तपस्वी प्रदीप बाजपेई पंकज मिश्रा विष्णु दता शुक्ला रामनरेश तिवारी गंगा प्रसाद द्विवेदी से शहर श्रीवास्तव सुनील सिंह ज्योति प्रवीण माया गुप्ता सरोज मौर्य आचार्य राकेश त्रिवेदी रामगोपाल राजकिशोर द्विवेदी आचार्य रमेश आचार्य रामनाथ जी आचार्य प्रदीप आचार्य अजय भूपेंद्र द्विवेदी आदि रहे आचार्य विनोद शुक्ला ने कार्यक्रम में पधारे जनपद की समस्त प्रबुद्ध जनों का हार्दिक स्वागत करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।