तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन
मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
बिंदकी फतेहपुर।मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धन्य हुये। श्रद्धालुओं है मंदिर में पहुंचकर देवताओं के दर्शन किए और मन्नत भी मांगी
नगर के ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन के मौके पर मंगलवार की शाम को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया और धन्य हुए मंदिर में दोपहर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। नगर व क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष युवा बच्चे कैलाश मंदिर पहुंचकर देवी देवताओं के दर्शन किए और जीवन की सफलता के लिए मन्नत भी मांगी शाम 4:00 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ हो गया मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन करने के पश्चात आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा इस मौके पर प्रेम शंकर गुप्ता उर्फ बाबूजी पूर्व सभासद हरिशंकर गुप्ता दुर्गा शंकर कैलाश गुप्ता तथा मुन्ना गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।