फायर बिग्रेड ने आग से बचाव के लिए लोगों को किया जागरुक
फायर बिग्रेड ने आग से बचाव के लिए लोगों को किया जागरुक

कानपुर।सरसौल ब्लाक के सभागर में फायर ब्रिगेड के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आगमी फायर सीजन के दृष्टिगत आग की रोकथाम एवं अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। गोष्ठी में जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नन्दन ने पहुंचकर लोगों को आग से बचाव व गैस सिलेंडर में आग लगने के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने एलपीजी सिलिंडर की आग के संबंध में विस्तार से समझाया गया। इसके बाद उन्होंने आग से बचने के तरीकों में बताया गया कि बिस्तर पर लेटकर बीड़ी-सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए, माचिस को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए, भोजन बनने के बाद चूल्हे के ईंधन को पूर्ण रूप से बुझाना, खाना बनाते समय शरीर के कपड़े से बर्तन नहीं उतारना चाहिए, जलते स्टोव और लालटेन में तेल नहीं डालना चाहिए, घर में बिजली की खराब तारों का बदलना चाहिए, रात में सोने से पहले रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व बंद करना नहीं भूले आदि जानकारी दी गई। यहां फायर कर्मी बीपी सिंह, राजवीर सिंह व रंजीत मौर्य के द्वारा एलपीजी सिलेंडर की आग को बुझाने की मॉक ड्रिल कराई गई। आयोजित गोष्ठी में सरसौल ब्लाक के 62 ग्राम प्रधान समेत सचिव मौजूद रहे। इस अवसर पर निशांत राय खंड विकास अधिकारी सरसौल, डॉ. प्रणब कुमार कर सीएचसी प्रभारी सरसौल, रवि वर्मा एडीओ सी, अशोक सचान एडीओ, अमित कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, पुनीत मिश्रा, गिरीश प्रजापति, हरिकिशन पाल, आकाश उत्तम, मनीष कुमार, सोनम सिंह एडीओ समाज कल्याण आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ