डायलिसिस मरीज के लिए दुर्लभ रक्त समूह ए निगेटिव रक्तदान करते सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य
फतेहपुर।जरूरतमंद मरीज हरीश कुमार निवासी तिवारीपुर देवमई फतेहपुर है मरीज हरीश की हफ्ते में दो बार डायलिसिस होती है जिस कारण मरीज को अक्सर रक्त की आवश्यकता पड़ती है रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण मरीज को कभी - कभी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ,इस बार डायलिसिस के दौरान मरीज को रक्त की कमी के चलते ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी,और जिले में कही दुर्लभ रक्त समूह उपस्थित नही था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था को जानकारी मिलते ही केस को ग्रुप में डाला गया ,केस ग्रुप में देखते ही संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य ज्ञानेंद्र प्रताप निवासी रानी कॉलोनी फतेहपुर, जिनका रक्त समूह ए निगेटिव है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जरूरतमंद मरीज के लिए अपना ए निगेटिव रक्त समूह दूसरी बार रक्तदान किया ,जिससे मरीज के तीमारदार अभिनव को समय से रक्त की उपलब्धता हो सकी , इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह और रक्त केंद्र से बृजेश, नरेंद्र व गोविंद उपस्थित रहे।