गुणवत्तापूर्ण करें विकास कार्य - बीडीओ

 गुणवत्तापूर्ण करें विकास कार्य - बीडीओ 



मनरेगा मानक पूर्ण होने पर ही होगा भुगतान  


चौडगरा फतेहपुर। जनपद के मलवां विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में सचिवों के साथ ग्राम प्रधान की संयुक्त बैठक का आयोजन सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

 गांव के सर्वांगीण विकास हेतु एक मत प्रधानों ने जन समस्याओं से खंण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी के निर्माण के दौरान पाइपलाइन बिछाने में टूटी सड़कों की समस्याएं प्रमुखता से बताई कहा कि मरम्मती करण न होने से बनी बनाई सड़के बादल हो गई है। मनरेगा के कार्यों की भुगतान की बात कही।

इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी मलवां कोमल देवी ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों का भुगतान 60 % 40 मानक के तहत ही भुगतान किया जाएगा। टूटी सड़कों को लेकर जल निगम से पत्राचार किया जाएगा। गांव के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

बैठक में सूरतपाल सिंह  महासचिव प्रधान संघ , नरेन्द्र सिंह कछवाह, बृजेंद्र सिंह गौतम, छोटे यादव, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ नीटू , राहुल पटेल, सचिव राघवेंद्र सिंह ,संजय मिश्रा, उमेश वर्मा,अर्चना सिंह, राजेश सिंह, रश्मि पांडेय, रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ