सांई सिटी इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा फल वितरित कर मेधावी छात्राओं को प्रबंधक ने किया सम्मानित
सांई सिटी इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा फल वितरित कर मेधावी छात्राओं को प्रबंधक ने किया सम्मानित

फतेहपुर।सांई सिटी इंटर कॉलेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर सांई विहार जयराम नगर में वार्षिक परीक्षा-फल वितरित किया गया। परीक्षा फल देखकर बच्चों के चेहरे में खुशी झलक उठी। वही मेधावी छात्र-छात्राओं - प्रगति दीक्षित, धानी, कुमकुम,सरस्वती,एरम,आनंद पाल,दिव्यांशी,पीहू सिंह,अगम सिंह,अंश चंद्रपाल, रिफा सिद्दीकी, नीलम यादव,रेवती रमण, विद्या, लक्ष्मी,प्रिया को विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही संपूर्ण सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 
 छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक जी ने कहा कि निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त की जा सकती है। वहीं स्थान न प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को उन्होंने कहा कि वह बच्चे निराश न हो और अधिक परिश्रम करें, निश्चित तौर पर वह भी मेधावी बन सकते हैं। वहीं आए हुए समस्त अभिभावकों का प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने आभार प्रकट किया।
इस मौके पर फारुख खान, चंद्रप्रकाश,रावेन्द्र प्रताप,अतुल कुमार,रवि सिंह, संजय सिंह,रणवीर सिंह,मनोरमा ,जय श्री,प्रिंसी मिश्रा,पूजा त्रिवेदी, अनुराधा,नैंसी पांडे, रेखा श्रीवास्तव ,प्रतिभा,राजेश वर्मा,राजेंद्र प्रसाद ,रतन सिंह,राजेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ