अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, चालक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड आबुनगर डाक बंगले के समीप बाइक चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी राजेन्द्र का 23 वर्षीय पुत्र चन्द्र भान किसी काम से शहर आया था। जब वह बीती रात वापस घर जा रहा था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार घायल हो गया तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।