जिला फारेस्ट विभाग के द्वारा नबाब टैंक नर्सरी परिसर में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया
बांदा - कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला फारेस्ट अधिकारी श्री अरविन्द कुमार जी रहे। आयोजन में बांदा के रेंजर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी, फारेस्ट दरोगा श्री रामसेवक जी, रामबहोरी प्रजापति जी एवं जनपद से आये अन्य फारेस्ट अधिकारी एवं गार्ड रहे। कार्यक्रम का संचालन फारेस्ट गार्ड श्री सुभम कुमार ने किया।
गौरैया के महत्व पर जिला फारेस्ट अधिकारी अरविन्द कुमार ने प्रकाश डाला एवं शोभा राम कश्यप ने गौरैया और पर्यावरण के संबंध में प्रकाश डाला।
गोष्ठी के पश्चात नर्सरी परिसर के पेड़ों पर लकड़ी के घोंसले दाना भरकर एवं पानी के पात्र पानी भरकर डी एफ ओ बांदा श्री अरविन्द कुमार जी के नेतृत्व में सभी फारेस्ट अधिकारियों ने लगाये। इस आयोजन में शोभा राम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे।।