एसडीएम के स्थानांतरण के बाद नवागंतुक एसडीएम ने संभाला चार्ज
बिंदकी/फतेहपुर। उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के स्थानांतरण के बाद शनिवार को नवागंतुक उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने तहसील बिंदकी का चार्ज संभालते ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि शासन ने जिस उम्मीद के साथ बिंदकी भेजा है, उसमें पूर्णतः खरे साबित होने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी होने वाले 2024 लोकसभा के चुनाव में सभी बूथों का भ्रमण करेंगे और संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनवाकर उन पर शिकंजा कसा जाएगा। कहा कि प्रशासन और पत्रकार दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं, इसलिए एक दूसरे के सहयोग से ही कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता सुनील कुमार तिवारी, लोकेंद्र पाल सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष अजीत उमराव, नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति, प्रतिमा द्विवेदी, रचना यादव आदि ने नवागंतुक उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया।