प्रेमी युगल ने खाया जहर प्रेमिका की मौत प्रेमी की हालत गंभीर

 प्रेमी युगल ने खाया जहर प्रेमिका की मौत प्रेमी की हालत गंभीर




फतेहपुर।एक युवक का अपनी बहन के ननद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेमी युगल शादी करने के लिए जब परिजनों से कहा तो परिवार के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया।जिसके बाद प्रेमी युगल ने जहर खा लिया।जहर खाने से प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं कि किशनपुर थाना क्षेत्र के बरगदहा डेरा मजरा नरौली गांव के रहने वाले छेदीलाल की 16 वर्षीय पुत्री ममता देवी का अपनी भाभी के भाई कामता निषाद 19 वर्ष  निवासी मझिगवां के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेमी युगल शादी करने के लिए अपने अपने घर पर बात किया तो दोनों ही परिवर के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद प्रेमी कामता ने प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद उसके गांव आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे पहुच गया।गांव के बाहर दोनों ने एक साथ जहर खा लिया।जहर खाने से प्रेमिका ममता निषाद की मौत हो गई।परिजनों को जब करीब 11 बजे जनकारी हुई तो मौके पर पहुचे और प्रेमी कामता को नजदीकी अस्पताल हरदो में भर्ती कराया।

प्रेमी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।प्रेमिका के पिता छेदीलाल निषाद ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को जबरन जहर दिया गया है।जिससे मेरी बेटी की मौत हो गई है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रेमी युगल ने जहर खाया है जिसमे लड़की की मौत हो गई हैं और युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
कोटेदार कर रहे दो दो इलेक्ट्रॉनिक कांटो का प्रयोग
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र
व्यापार मंडल की मुहिम में किसान यूनियन ने भी दिया अपना समर्थन
चित्र