मंझगवा मोरम खदान में ग्रामीणों व खदान कर्मियो के बीच हुई मारपीट
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगवां मोरम खदान में फिसलन भरे रास्ते से निकलने को लेकर ग्रामीण व खदान संचालक के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के रहने वाले धीरज सिंह व शिवम सिंह अपने साथियों के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। जिस पर खदान कर्मियों ने रास्ते से निकल रहे लोगों की बाइक रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गांव के रहने वाले धीरज सिंह व शिवम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए वही खदान कर्मियों को भी चोटें आ गई। वही दूसरे दिन गांव के रहने वाले धीरज सिंह ने खदान कर्मियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने खदान कर्मियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही खदान कर्मियो की तरफ से भी 11 नामजद और आठ अज्ञात लोगो के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया है हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात को दरकिनार कर फर्जी बताया हैं।
वही मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर खदान कर्मियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।