श्री राम जन्मोत्सव में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा-- ओम जी हिंदू
नगर के प्रमुख मार्गो में घूमेगी की यात्रा व मंदिरों में होगी पूजा अर्चना
बग्गी में मौजूद रहेगी प्रभु राम श्री राम का दरबार व अन्य झांकियां
बिंदकी फतेहपुर।श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा नगर में गाजे बाजे के साथ श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह बात श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू ने नगर के कुंवरपुर रोड में महिला महाविद्यालय के पास स्थित आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर के पास से बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे से श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर विशाल भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी यह शोभायात्रा नगर के तहसील रोड गांधी चौराहा होते हुए मां ज्वाला देवी मंदिर पहुंचेगी जहां पर पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद शोभायात्रा वापस गांधी चौराहा लौटेगी और यह यात्रा नगर के बजाजा गली किराना गली घियाही गली फाटक बाजार में बाजार होते हुए खजुहा चौराहा पहुंचेगी यहां से शोभा यात्रा महाजनी गली होते हुए कटरा मोहल्ला पहुंचेगी जहां से मोहल्ला बजरिया होते हुए पुनः खजुआ चौराहा होते हुए मुगल रोड होते हुए ललौली चौराहा और ललौली रोड होते हुए श्री कैलाश मंदिर पहुंचेगी जहां पर भी पूजा अर्चना की जाएगी इसके बाद शोभा यात्रा वापस रामलीला मैदान के पास समाप्त हो जाएगी प्रेस वार्ता में बताया गया की शोभायात्रा में प्रभु श्री राम का दरबार राधा कृष्ण तथा शंकर पार्वती की विभिन्न झांकी बग्गी में मौजूद रहेगी। इसके अलावा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर शहीद भगत सिंह तथा महाराणा प्रताप आदि की झांकियां व स्वरूप घोड़े में मौजूद रहेंगे प्रेस वार्ता में श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू के अलावा श्री राम भक्त सेवा समिति के महामंत्री आशीष तिवारी व्यवस्थापक रजत अग्रवाल तथा हर्ष सिंह आदि मौजूद थे।