वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों का भाजपा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से भरोसा उठा
बिन्दकी/ फतेहपुर। बिंदकी नगर के वार्ड नं 13 नई बस्ती तहसील के पीछे निवास करने वाले लोगों का परिवहन विभाग के बन रहे बस स्टाप से निकास के रास्ते की चल रही मांग को लेकर अधिकारियों के आश्वासन अब कोरे नजर आने लगे हैं और उनके प्रति विश्वास डगमगाने लगा है। स्थानीय सत्ता पक्ष भाजपा के नेताओं का वह आश्वासन जिसमें रास्ता दिलाए जाने की बात कही गई थी भी थोथी साबित होती नजर आ रही है क्योंकि महीना बीत गया कोई हल निकलता नजर नही आ रहा है। अब तो यहाँ के निवासियों के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है।
यहाँ के निवासियों के दिनों दिन बढ रहे आक्रोश का आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को महंगा पड सकता है।
क्योंकि कि आश्वासनो के बाद भी रास्ता छोडने का कोई आदेश अभी तक जारी नही किया गया है।
मालूम हो कि बिंदकी नगर के वार्ड क्रमांक 13 की आबादी हजारों में है शैक्षणिक संस्थान भी है लेकिन बस्ती के लोगों के आवागमन के लिए कोई भी सुगम रास्ता नही है जहाँ से वाहनों का आवागमन होरी सके। यहाँ के निवासियों को आवागमन का रास्ता बस स्टाप के पास से था। लेकिन जब पुराना बस स्टाप का फिर से नवनिर्माण होना शुरू हुआ तो निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के ठेकेदारो ने पूर्व के रास्ता को बाउंड्री वाल बनाकर बंद कर रहें हैं। रास्ता को लेकर यहाँ के निवासियों ने जब आंदोलन शुरू किया तो सत्तापक्ष के नेताओं, स्थानीय लेखपाल व उपजिलाधिकारी बिंदकी ने मौके पर पहुँच कर पूर्व की भाति बीस फुट का रास्ता दिए जाने की बात कही लेकिन काफी समय बीत गया अभी तक इस आशय का कोई आदेश परिवहन निगम को नही दिया गया जिसमें बीस फुट का रास्ता दिया जाए।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा अष्टावक का कहना है कि पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से यहाँ के लोग बस स्टाप के रास्ते से आवागमन कर रहे हैं।
आक्रोशित बस्ती के निवासियों का कहना है कि वह किसी भी हालत में रास्ता लेकर ही रहेंगे चाहै कितना बडा आंदोलन करना पडे। नागरिकों के अंदर पनप रहे आक्रोश की वजह से सत्ता पक्ष को इसका नुकसान भी उठाना पड सकता है।