युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के समीप खेत गई युवती ने अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी खेत में मौजूद उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको फांसी के फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी रूपचंद की 18 वर्षीय पुत्री कन्यवती ने गांव के समीप मां के साथ खेत गई थी। और वहां खेत में अमरूद की बाग में पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको फांसी के फंदे से उतार कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। और युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है वही अस्पताल पहुंचे युवती के भाई बसन्त लाल ने बताया थानां क्षेत्र के खारकपुर गाँव मे बहन की शादी तय हो गई थी। बारात आने से 11 दिन पहले उसके ससुराल वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। उसी के बाद से वह मानसिक तनाव मे थी इसी लिए उसने घटना को अंजाम दिया है।