निर्माणाधीन बस स्टाप से 20 फुट का रास्ता दिलाने की नई बस्ती के निवासियों ने एसडीएम से की मांग
बिंदकी/ फतेहपुर। तहसील के पीछे नई बस्ती वार्ड क्रमांक 13 के 200 से अधिक निवासियों कृष्णा विद्यालय जूनियर हाई स्कूल की प्रबंध समिति एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा अष्टावक ने उपजिलाधिकारी बिंदकी को एक मांग पत्र देकर निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग के बस स्टाप से 20 फुट चौडा रास्ता की मांग की है पूर्व में इसी बस स्टाप से बस्ती के लोगों के आवागमन का रास्ता रहा है किन्तु नए बस स्टाप के निर्माण में विभाग के निर्देश पर कार्यदाई संस्था रास्ते को बाउंड्री वाल बनाकर अवरुद्ध कर रही है।
मांग पत्र में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 13 नई बस्ती की आबादी 500 से अधिक है। बस्ती में विद्यालय है जहाँ के लोगों के आवागमन का कोई रास्ता नही है। अगर आग लगने जैसी घटना हो जाए तो अग्नि शमन की गाड़ी भी नहीं जा पाएगी। छात्र छात्राओं के आवागमन के लिए भी कोई रास्ता नहीं है। बस स्टाप से आवागमन का रास्ता रहा है अगर यह रास्ता बंद हो गया तो नई बस्ती में रहने वाले परिवारों को रास्ता के अभाव में अन्यत्र पलायन करने के लिए विवश होना पडेगा। इसलिए जनहित को ध्यान में रखकर आवागमन के लिए 20 फुट चौडा आम रास्ता दिया जाना न्याय हित में है। उपजिलाधिकारी ने शीघ्र ही इस मामले के हल कराए जाने का आश्वासन दिया है।
मांग पत्र देते समय 200 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।