फसलों में फालआर्मी वार्म रोग के प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक दवा का करें प्रयोग: कृषि रक्षा अधिकारी फतेहपुर।जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश के कई भागों में जायद की मक्का के अतिरिक्त उरद मूंग की फसल में भी फालआर्मी वार्म का प्रकोप देखने को मिला है। जनपद में भी कई स्थानों पर इस कीट के आसार मिले हैं। कीट की पहचान एक बहुभोजी कीट के रूप में होती हैं, जिसके लार्वा की सूंडी हरे-भूरे रंग के शरीर पर काले धब्बे जैसे पैटर्न लिए होती है। कीट की प्रत्येक मादा 2000 तक अंडे देती है। एक फसल चक्र में उनकी कई पीढियाँ जन्म लेती हैं। इल्लियाँ अपने अन्तिम चरण के दौरान पौधे को खाकर सबसे अधिक नुकसान पहुँचाती हैं। कीट के नियंत्रण हेतु खड़ी फसल में अंड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम युक्त ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करना चाहिए। अत्यधिक प्रकोप होने पर कीटनाशी रसायन क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 प्रतिशत SC की 0.4 मिली की मात्रा को प्रति एक लीटर पानी के दर से घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।

 फसलों में फालआर्मी वार्म रोग के प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक दवा का करें प्रयोग: कृषि रक्षा अधिकारी 



फतेहपुर।जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश के कई भागों में जायद की मक्का के अतिरिक्त उरद मूंग की फसल में भी फालआर्मी वार्म का प्रकोप देखने को मिला है। जनपद में भी कई स्थानों पर इस कीट के आसार मिले हैं। कीट की पहचान एक बहुभोजी कीट के रूप में होती हैं, जिसके लार्वा की सूंडी हरे-भूरे रंग के शरीर पर काले धब्बे जैसे पैटर्न लिए होती है। कीट की प्रत्येक मादा 2000 तक अंडे देती है। एक फसल चक्र में उनकी कई पीढियाँ जन्म लेती हैं। इल्लियाँ अपने अन्तिम चरण के दौरान पौधे को खाकर सबसे अधिक नुकसान पहुँचाती हैं। कीट के नियंत्रण हेतु खड़ी फसल में अंड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम युक्त ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करना चाहिए। अत्यधिक प्रकोप होने पर कीटनाशी रसायन क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 प्रतिशत SC की 0.4 मिली की मात्रा को प्रति एक लीटर पानी के दर से घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र