भारत सरकार कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक स्वर्णिम पहल... ज्योति बाबा
मातृत्व काल में नशे का सेवन बच्चों के लिए अभिशाप... ज्योति बाबा
गर्भवती महिलाओं द्वारा तंबाकू का किसी भी रूप में प्रयोग होने वाले बच्चों को जन्मजात नशेबाज बनाएगा... ज्योति बाबा
कानपुर । प्रसव से पहले और प्रसव के बाद की सेवाएं उपलब्ध कराने प्रसव में मदद के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने और गर्भावस्था और प्रसव के दौरान गंभीर दिक्कतों से घिरी महिलाओं के लिए देखभाल और आगे बढ़ी स्वास्थ्य सेवाओं का खास इंतजाम करने की मुख्य जिम्मेदारी सरकारों की है,हर एक गर्भावस्था में कुछ गड़बड़ हो जाने का खतरा रहता है, मां और बच्चे के लिए पहला प्रसव सबसे ज्यादा खतरनाक होता है इसीलिए मातृत्व की अवस्था में किसी भी प्रकार का नशा मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बन सकता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में धनवंतरी सेवा समिति व मानव एकता एसोसिएशन के सहयोग से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेबीनार शीर्षक सुरक्षित मातृत्व के लिए नशा मुक्त जीवन पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आज जिस प्रकार से किशोर,युवा लड़कियां नशे की ओर उन्मुख हो रही हैं उससे भावी पीढ़ी स्वस्थ नहीं रह पाएगी क्योंकि किसी भी राष्ट्र का स्वर्णिम आधार स्वस्थ परिवार होता है और उसकी धुरी एक नारी होती है और जब नारी ही नशे का वरण करने लगेगी,तब 2047 में विकसित भारत की संकल्पना कैसे पूर्ण होगी। ज्योति बाबा ने वर्तमान सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों से सुरक्षित प्रसव के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक स्वर्णिम पहल है जिसके तहत प्रत्येक माह के निश्चित नवी तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है ज्योति बाबा ने कहा कि हो सके तो नशे की आदत में यदि कोई महिला स्वास्थ्य बच्चे को जन्म देना चाहती है तो उसे पहले नशे से मुक्त होना ही होगा वरना संभव है कि बच्चा जन्म से रोगी हो जाए। धनवंतरी के अमित श्रीवास्तव आयुर्वेदाचार्य ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात की हाल की कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लक्ष्य और शुरुआत के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा निजी क्षेत्र के स्त्री रोग विशेषज्ञों चिकित्सकों से उनकी स्वैच्छिक सेवाएं देने की अपील की। मानव एकता एसोसिएशन के एल पी सिंह ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकार सुरक्षित मातृत्व की दिशा में निर्णायक कार्य कर रही हैं जिसे दूसरे देशों की मेडिकल टीम भी अनुसरण कर रही है। सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रजनन, मातृत्व नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य रणनीति के तहत निदान तथा परामर्श सेवाओं सहित गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल की कवरेज के लिए परिकल्पना की गई है। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सुरक्षित मातृत्व के लिए माता-पिता दोनों को नशे से दूरी बनाने का संकल्प कराया।
वेबीनार का संचालन समाजसेवी राकेश गुप्ता बॉक्सर व धन्यवाद राष्ट्रीय भगवताचार्य सुमित शास्त्री ने दिया,अन्य प्रमुख अमरजीत सिंह पम्मी भैया,के के गुप्ता,नवीन गुप्ता, राकेश गुप्ता बॉक्सर, उपेंद्र मिश्रा इत्यादि थे।