घर की छत गिरने से युवक की दबकर मौत
फतेहपुर। चांदपुर थानां क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घर की छत गिर गई। जिससे छत के नीचे युवक की दबकर मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. बुददी का 25 वर्षीय पुत्र सन्तोष उर्फ प्रभू घर पर अकेला था। तभी उसके घर की छत गिर गई और उसकी छत के मलवे के नीचे दबाकर मौत हो गई। हादशे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बहनोई ने बताया की सन्तोष घर पर अकेला था। तभी घर की छत गिरने से दबकर उसकी मौत हो गई है।