अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ की गई मारपीटबिंदकी फतेहपुर।अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ मारपीट कर दी गई घायल युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में घायल का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दौलताबाद गांव में जामुन का पेड़ सूख जाने को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया तौहीद उम्र 26 वर्ष पुत्र अनीश खान को उसके चाचा कुद्दूश खान अपशब्द बोलने लगा तौहीद ने अप शब्द बोलने का विरोध किया तो कुद्दूश खान ने अपने पुत्रों कासिम तथा फिरोज व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर तौहीद की पिटाई कर दी जिससे युवक तौहीद घायल हो गया तौहीद अपने परिजनों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें मारपीट का आरोप लगाया पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ की गई मारपीट
बिंदकी फतेहपुर।अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ मारपीट कर दी गई घायल युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में घायल का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
    जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दौलताबाद गांव में जामुन का पेड़ सूख जाने को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया तौहीद उम्र 26 वर्ष पुत्र अनीश खान को उसके चाचा कुद्दूश खान अपशब्द बोलने लगा तौहीद ने अप शब्द बोलने का विरोध किया तो कुद्दूश खान ने अपने पुत्रों कासिम तथा फिरोज व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर तौहीद की पिटाई कर दी जिससे युवक तौहीद घायल हो गया तौहीद अपने परिजनों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें मारपीट का आरोप लगाया पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ