अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ की गई मारपीटबिंदकी फतेहपुर।अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ मारपीट कर दी गई घायल युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में घायल का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दौलताबाद गांव में जामुन का पेड़ सूख जाने को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया तौहीद उम्र 26 वर्ष पुत्र अनीश खान को उसके चाचा कुद्दूश खान अपशब्द बोलने लगा तौहीद ने अप शब्द बोलने का विरोध किया तो कुद्दूश खान ने अपने पुत्रों कासिम तथा फिरोज व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर तौहीद की पिटाई कर दी जिससे युवक तौहीद घायल हो गया तौहीद अपने परिजनों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें मारपीट का आरोप लगाया पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ की गई मारपीट
बिंदकी फतेहपुर।अपशब्द बोलने के विरोध में युवक के साथ मारपीट कर दी गई घायल युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में घायल का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
    जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दौलताबाद गांव में जामुन का पेड़ सूख जाने को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया तौहीद उम्र 26 वर्ष पुत्र अनीश खान को उसके चाचा कुद्दूश खान अपशब्द बोलने लगा तौहीद ने अप शब्द बोलने का विरोध किया तो कुद्दूश खान ने अपने पुत्रों कासिम तथा फिरोज व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर तौहीद की पिटाई कर दी जिससे युवक तौहीद घायल हो गया तौहीद अपने परिजनों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें मारपीट का आरोप लगाया पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र