हाइड्रो मशीन के नीचे दबे फैक्ट्री मजदूर की दर्दनाक मौत,पुलिस के अधिकारी पहुचे मौके पर
परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
फतेहपुर।फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर पर हाइड्रो मशीन गिरने से वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुचे परिजनों ने फैक्टी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा रतनपुर गांव के रहने वाले अवधेश उर्फ नरेश पाल 35 वर्ष औंग थाना क्षेत्र के गौधरौली गांव के पास पैनम फैक्ट्री में क्रेन के हेल्पर पद पर काम करता था।आज सोमवार की सुबह भोर पहर करीब 5 बजे के आस पास काम करते समय हाइड्रो मशीन ऊपर से अवधेश पर गिर जाने से दोनों पैर कट गए।फैक्ट्री प्रबंधन ने घायल को इलाज के लिए कानपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अवधेश के मौत बाद साथ गए फैक्ट्री के लोग शव को छोड़कर भाग गए।साथ काम करने वाले किसी श्रमिक ने परिजनों को सूचना दिया।ग्रामीणों के साथ परिजन फैक्ट्री पहुचे जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में अधिकारी पुलिस के साथ पहुचे।मृतक के भाई रामकेश ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक के लापरवाही से भाई की जान गई है।भाई के मौत बाद शव को छोड़कर फैक्ट्री के लोग भाग गए।हमे न्याय के साथ मुआवजा चाहिए।
थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में काम करते समय एक श्रमिक की मौत हुई है मृतक के भाई ने सूचना दिया था।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।