कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय अंतर युवा महोत्सव में बीएचयू दल में शामिल जनपद के लाल ने जीता स्वर्ण पदक
फतेहपुर।पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के दौरान 6 प्रतियोगिताओं में बीएचयू के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 28 मार्च 2024 से 1 अप्रैल 2024 तक आयोजित युवा महोत्सव में 12 सदस्यीय दल ने बीएचयू का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, क्लासिकल वोकल सोलो और कोलाज मेकिंग में बीएचयू के विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बीएचयू के 12 सदस्यीय दल में जनपद फतेहपुर के श्याम नगर खंबापुर निवासी रमेश मौर्या के पुत्र सुयश मौर्य भी शामिल थे जिन्होंने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया।