अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना सरैनी गांव निवासी स्व. विशंभर का 50 वर्षीय पुत्र जय कुमार बाइक से कानपुर किसी काम से गया था। वापस लौटते समय जब वह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बक्सर रोड पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पलनहा गांव निवासी अमरनाथ का 41 वर्षीय पुत्र मनीष बाइक से शहर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर असोथर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राम कुमार का 36 वर्षीय पुत्र बबलू बाइक से खागा आ रहा था। तभी मल्हीपुर के समीप सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे वह घायल हो गया। इसी क्रम में गाजीपुर कस्बा निवासी महादेव का 24 वर्षीय पुत्र ईश्वर चंद्र बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह इंद्रो पुल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे वह घायल हो गया। इसी क्रम में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी सुरेश का 25 वर्षीय पुत्र राजेश गल्ला मंडी में मजदूरी करता था। देर रात अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन गांव निवासी जोधीलाल का 57 वर्षीय पुत्र मोतीलाल अपने नाती अंकुश पुत्र किशन 10 वर्ष निवासी महरूपुर थाना कोखराज जनपद कौशांबी के साथ ई-रिक्शा से रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी पुरइन के समीप आटो की टक्कर लग जाने से ई-रिक्शा पलट गया जिससे नाना-नाती घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जय कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
भट्ठा मजदूर ने जहर खाकर दी जान
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा में काम कर रहे 53 वर्षीय अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के भूप का पुरवा मजरे पलिया बुजुर्ग गांव निवासी राम सजीवन का पुत्र बृजलाल अपनी पत्नी सूरजकली, पुत्री राधा के साथ चंदीपुर स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व पत्नी गेहूं काटने के लिए गांव वापस चली गई थी। साथ में उसकी पुत्री राधा थी। देर शाम बृजलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब वहां मौजूद लोगों को लगी तो तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौहट्टा गांव निवासी शिवभवन का पुत्र लवकुश सोमवार की शाम बाइक से अपनी बहन की ससुराल हथगाम थाना क्षेत्र के अस्तूपुर जा रहा था। जैसे ही वह बेला गांव के पास पहुंचा तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।