पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा
फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया।
थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।