रमवां ,पंथुवा और मोहनपुर, शाह में धड़ल्ले से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन
फतेहपुर।जनपद के अंदर मिट्टी खनन माफियाओं का रसूख जारी है, खनन कारोबारी बेखौफ होकर जेसीबी के माध्यम से लगभग चार से पांच फीट गहराई कर मिट्टी का खनन कर रहे है लेकिन खनन विभाग और स्थानीय पुलिस अंजान बनीं है थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां पंथुवा में मिट्टी का अवैध खनन जारी है किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले थाना थरियांव व राधानगर क्षेत्र में मिट्टी का खनन मशीनो से हों रहा है।
बहुआ रोड़ के बगल से जाने वाले रास्ते के पास जेसीबी द्वारा सुबह से लेकर शाम तक चार से पांच फीट गहराई कर मिट्टी खोदी जा रही है। वहीं दूसरी ओर इसी थाना राधानगर क्षेत्र में एक खेत से लगभग तीन से चार फीट की गहराई कर मिट्टी निकाली जा रही शिकायत के बाद थाना थरियांव व राधानगर की पुलिस और खनन विभाग मामलो में लीपापोती करते है मिट्टी खनन की जानकारी थाना पुलिस को दी गई है लेकिन कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पुलिस के द्वारा जेसीबी संचालक को लोकेशन देकर मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर गायब करने कि हिदायत दी जाती है और जब मौके पर पहुंचते हैं तो मौके पर कुछ नहीं मिला है का हवाला देकर ड्यूटी निभाकर खानापूर्ति कर दिया जाता हैं ।
खनन विभाग भी खनन माफियाओं पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर शांत हो जाता है। खनन माफिया लगातार यह कहते हुए नजर आता है कि कोई चाहे जितना कुछ भी कर ले कुछ नहीं कर सकता क्योंकि पुलिस एवं खनन विभाग को उनका हिस्सा बराबर समय पर पहुंचा दिया जाता है।