सोते समय डम्पर चढ़ने से युवक की हुई मौत

 सोते समय डम्पर चढ़ने से युवक की हुई मौत



फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के अजमतपुर गाँव के समीप बीती रात सो रहे युवक पर डम्पर चढ़ने से उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थानां क्षेत्र के अहिरन खेड़ा गाँव निवासी शिव करन यादव का 25 वर्षीय पुत्र वीनय यादव जो खुद डम्पर चालक था। बीती रात वह डम्पर खाडा कर वही सो रहा था तभी दूसरे डंफर चालक ने उसके ऊपर डम्पर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक डम्पर चालक था। और वह घटना स्थल पर ही सो रहा था तभी यह घटना हुई जिसमें उसकी मौत हो गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र