जहानाबाद कस्बे में आशा देवी मंदिर में महिला भक्तों की उंमडी भीड़

 जहानाबाद कस्बे में आशा देवी मंदिर में महिला भक्तों की उंमडी भीड़



बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद कस्बे में स्थित प्राचीन मां आशा देवी मंदिर में बैसाख मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया को नगर सहित आसपास क्षेत्र की विवाहिताओं ने आशा देवी मंदिर पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना की तथा आशाओं (माल पुआ) से भरी मटकी अर्पित कर भोग लगाया वही दोपहर बाद मां के भक्तों ने मोहल्ला ठकुरन गली से गाजे बाजे के साथ जवारे निकाले।

गुरुवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ देवी भक्तों ने कस्बा जहानाबाद की मोहल्ला दारागंज में स्थित प्राचीन मां आशा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां के चरणों में माथा टेका इसके अलावा मान्यता पूर्ण होने पर जनपद सहित गैर जनपदों से भारी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंचकर आशाओं से भरी मटकी को मां आशा देवी को अर्पित कर उन्हें भोग लगाया तथा प्रसाद का वितरण किया। शाम चार बजे से मोहल्ला ठाकुररन गली से देवी भक्तों ने गाजे बाजे के साथ के जवारे निकाले जवारे के दौरान छोटी-छोटी कन्याएं अपने सिर पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी जबकि देवी भक्त अपने गालों में नुकीली सांगें भोकर चल रहे थे नगर भ्रमण के बाद देर शाम जवारे मंदिर पहुंचे जहां भक्त मां आशा देवी मंदिर की परिक्रमा कर माता रानी के चरणों में माथा टेककर प्रसाद चढ़ाया इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल मेला लगा जिसमें आसपास के लोग इकट्ठा होकर मेले में जमकर खरीदारी की महिलाओं ने घर गृहस्ती का सामान तथा बच्चों ने गोलगप्पे व चाट का लुफ्त उठाया।

इस मौके पर पप्पू कुशवाहा अनुराग उत्तम विवेक उत्तम आज सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
चित्र
बसपा प्रत्याशी मयंक दुवेदी का शक्ति प्रदर्शन, जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब
चित्र