स्मोक फ्री इको फ्रेंडली होली गंगा मेला से दिया बचपन बचाओ संदेश...ज्योति बाबा
पुलिस कमिश्नर कानपुर द्वारा नशा मुक्ति हेतु शुरू किए गए ऑपरेशन सुदर्शन के तहत स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली होली गंगा मेला मनाया गया...ज्योति बाबा
स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी कानपुर के लिए ऑपरेशन सुदर्शन के तहत हुआ हस्ताक्षर अभियान..ज्योति बाबा
स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली होली गंगा मेला में गणमान्य लोगों ने शिरकत कर ज्योति बाबा के अभियान को दिया समर्थन
स्मोक फ्री इको फ्रेंडली होली गंगा मेला मनाने के संदेश की हुई सर्वत्र चर्चा...ज्योति बाबा
कानपुर। कानपुर के ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी होली गंगा मेला को पुलिस कमिश्नर कानपुर द्वारा नशा मुक्ति एवं जागरूकता हेतु शुरू किए गए ऑपरेशन सुदर्शन के तहत स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली होली गंगा मेला को बड़ी धूमधाम से सरसैया घाट कानपुर में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, विधायक एवं मंत्रियों के साथ समाजसेवी, खिलाड़ी,कवियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई तथा बचपन को नशे के रोग से बचाने के लिए ज्योति बाबा के नेतृत्व में किया जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की उपरोक्त बात नशा मुक्ति समाज आंदोलन के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया,जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल,पत्रकार प्रेस महासंघ एवं पत्रकार प्रेस परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर के ऐतिहासिक होली गंगा मेला सरसैया घाट को स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली थीम पर आयोजित किए जाने के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने नशा मुक्ति गंगा ज्योति प्रचलित करते हुए कहा कि गीता, गाय, गंगा और गायत्री की पवित्र भावना को धारण करने का होली गंगा मेला प्रमुख अवसर सभी सनातनियों को देता है तभी हम भारतीय संस्कृति के रक्षक युवा को नशा एवं प्लास्टिक से बचा सकते हैं स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली होली गंगा मेला की थीम पर पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा आजाद ने कहा कि पत्रकारों का तो यह प्रथम दायित्व है कि वह ईको फ्रेंडली वातावरण बनाने में आम जनमानस के रुझान को बढ़ाने का विशेष कार्य करें और इसीलिए लाखों गंगा भक्तों के बीच मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं देश के बचपन को नशे के रोग से बचाने हेतु विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मनबोधन सिंह अध्यक्ष जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल ने कहा कि हमने इस पवित्र अवसर को स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली थीम से जोड़कर पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति की दिशा में ठोस कदम बढ़ा दिया है और इस हेतु ज्योति बाबा जी के साथ वर्षपर्यंत जन चेतना जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाएंगे। जिला अध्यक्ष अमोल मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करने के बाद नशा मुक्त भारत के लिए केक काटकर वितरित किया। महामंत्री गगनदीप सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे के रोग से बचाने का कार्य प्रथम प्राथमिकता में सभी सामाजिक संगठन को करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक कमल उत्तम ने कहा कि इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार को ऑपरेशन सुदर्शन चलाने एवं समाज सेवा के विशिष्ट कार्यों की रोशनी में सुग्रीव सम्मान से ऋषभ मिश्रा एवं योग गुरू ज्योति बाबा ने सम्मानित किया। इस आयोजन में प्रदेश के 100 समाजसेवियों को सुग्रीव सम्मान विशेष रूप से मनबोधन सिंह, ऋषभ मिश्रा, योग गुरू ज्योति बाबा द्वारा दिया गया। रतन ज्योति की संपादक सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा कि आज नशा महिलाओं में भी बढ़-चढ़कर फिल्मी दुनिया एवं जंक फूड के प्रभाव के कारण बढ़ रहा है जिसे वर्तमान के साथ भविष्य की पीढ़ी रोग ग्रस्त बन जाएगी। अंत में सभी को नशा मुक्त भारत के लिए अखंड भाव से कार्य करने हेतु योग गुरू ज्योति बाबा ने संकल्प कराया।