अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

 अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा



बिदकी फतेहपुर। देवमई विकास खण्ड में रविवार को जोधा सिंह अटैया फाउण्डेशन के तत्वावधान में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी के 167वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम उनकी जन्म स्थली रसूलपुर पधारा में जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ ददू बाबा के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अमर शहीद ठा० जोधा सिंह अटैया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसी कड़ी में जोधा सिंह अटैया फाउण्डेशन के सचिव दिलीप पाण्डेय ने शहीद स्थल खजुहा में आज सुबह जोधा सिंह अटैया के चरणों में पुष्प अर्पित करके श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और राष्ट्रगान गया। तत्पश्चात जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ ददू बाबा ने 52 इमली के वृक्ष पर पुष्पित करके अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी।

उनके इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता दलजीत सिंह तथा सामाजिक अन्य कार्यकर्ता विपिन गिरी रहे उपस्थित सभी लोगों ने यह शपथ ली की हम सभी राष्ट्र नव निर्माण में अपना योगदान अवश्य देगें और भारत को विश्व गुरु बनाने का प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र