संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक

 संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक 






बाँदा -  संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा आज दिनांक 27.04.2024 को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में मुख्य विकास  अधिकारी महोदय वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी वी0बी0डी0 ने दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मॉनीटिरिंग डाटा प्रस्तुत किया जिस पर  मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बबेरू बैठक में उपस्थित न होने पर उक्त दिवस का वेतन रोकने के आदेश दिये। साथ ही समस्त को निर्देशित किया कि सभी हीटवेव के विषय में जनमानस को जागरूक करें।

शिक्षा विभाग -  जिला वेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया की समस्त विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों का लू एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु, साफ-सफाई के विषय में जानकारी दी जााये।


बाल विकास संेवा पुष्टाहार विभाग- सी0डी0पी0ओ0 कमासिन एवं जसपुरा को निर्देशित किया गया कि आंगनवाडियों की विजिट में सुधार करना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग- समस्त अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशि किया गया कि आशाओं की विजिट में सुधार करना सुनिश्चित करें एवं आशाओ, सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0 को आदेशित करें कि क्षेत्र में लक्षण युक्त पाये जाने वाले मरीजों का विवरण यू0डी0एस0पी0 पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। के क्रम में अधीक्षक बबेरू को निदेशित किया गया कि समस्त सी0एच0ओ0 ए0एन0एम0 को 12 बीमारियों एवं यू0डी0एस0पी0 पोर्टल के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें।

उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अधीक्षिका जिला चिकित्सालय बांदा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 डी0सी0 दोहरे , नोडल अधिकारी वी0बी0डी0 बांदा डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती पूजा अहिरवार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, श्री प्रदीप कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री विजय बहादुर, एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,  रीजनल कोआर्डिनेटर पाथ डा0 रविराज सिंह चौहान, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0 एच0ओ0, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, पी0पी0एस0 श्री नरेन्द्र कुमार समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, समस्त अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी0पी0एम0, बीसी0पी0एम0 ने प्रतिभाग किया

‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग””

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र