सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

 सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल



अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने से हुई घटना


बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने के बाद खंदक में गिर गई दुर्घटना में बाइक सवार मामा भांजे घायल हो गए जिनका इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया गंभीर घायल मामा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े एक बिजली के खंभे से जा टकराई बिजली के खंभे से टकराने के बाद बाइक खंदक में चली गई दुर्घटना में बाइक सवार चंद्रिका उम्र 30 वर्ष पुत्र रामदास निवासी ग्राम गौरी थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर तथा चंद्रिका का भांजा प्रिंशुल उम्र 20 वर्ष पुत्र विद्या लाल निवासी ग्राम सेलावन कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें चंद्रिका की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया चंद्रिका की इलाज के लिए कानपुर हेलट ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। चंद्रिका की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मध्य परिजनों कर बहाल हो रहे थे बताया जाता है कि मृतक चंडिका अपने भांजे प्रिंशुल के साथ बिंदकी कस्बे से मुरादीपुर चौराहा किसी काम से जा रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

टिप्पणियाँ