अन्ना मवेशियों के झुंड से राहगीर परेशान

 अन्ना मवेशियों के झुंड से  राहगीर परेशान 




फतेहपुर।अन्ना मवेशियों की धमा चौकड़ी से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में फसल काटने के बाद रखे हुए गेहूं के बोझो पर आतंक देखने को मिलता है वहीं इन अन्ना मवेशियों से कस्बे भी अछूते नहीं है गौरतलब है की किशनपुर नगर पंचायत में प्रायः आपको सुबह शाम कई दर्जनों की संख्या में अन्ना मवेसी देखने को मिलते हैं जो कि कस्बे किशनपुर में आने-जाने वाले राहगीरों को मोटरसाइकिल सवार लोगो को भी चोटिल कर नुकसान पहुंचाते रहते हैं यही नहीं रास्तों में खड़े होने वाले चाट फल के ठेलो पर भी आक्रमण कर कई बार ठेला भी पलटा चुके हैं जिससे नुकसान भी होता है वह थोड़ी सी सतर्कता न हो पाने पर बड़ी दुर्घटना भी है सकती है स्थानीय दुकानदारों में से   राम प्रकाश, संतोष ,रवि सनी,गुरुदेव आदि ने बताया कि अन्ना मवेशियों की वजह से समस्या जरूर होती है अगर इनको नजदीकी किसी गौशाला में शिफ्ट करवा दिया जाए तो राहगीरों के अलावा सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या से निजात मिल सकेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र