बकेवर पुलिस ने एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बिदकी फतेहपुर। थाना पुलिस बकेवर ने रविवार की सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर देवमई नहर पुल के समीप ग्राम गुटैयाखेड़ा मोड़ के थोड़ा आगे एक 22 वर्षीय अभियुक्त सौरभ पुत्र छेदीलाल निवासी पंचमपुरवा मजरे जगदीशपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को एक अदद तमंचा देशी 315बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 315बोर के साथ गिरफ्तार किया।
इस विषय मे थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 58/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, कांस्टेबल आकाश व्यास, कांस्टेबल दीपक कुमार रहे।