विचित्र बीमारी से एक ही पशुपालक की चार भैंस की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

 विचित्र बीमारी से एक ही पशुपालक की चार भैंस की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप



पशु चिकित्सक तथा लेखपाल को दी गई सूचना


बिंदकी फतेहपुर।विचित्र बीमारी से एक पशुपालक की चार भैंस की मौत हो गई लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की कीमत की चार भैंस की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पशुपालक ने मामले की सूचना पर चिकित्सा के लेखपाल तथा पुलिस को दी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीम भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में विचित्र बीमारी के चलते पिछले चार दिनों से लगातार पशुपालक देशराज सोनकर की एक-एक भैंस की मौत हो गई है बुधवार की भोर पहर भी एक भैंस की मौत हो गई कुल चार भैंस की मौत हो गई है। एक ही पशुपालक की चार भैंस की विचित्र बीमारी से मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा पशुपालक देशराज सोनकर के पुत्र सोनू सोनकर ने बताया कि चार भैंस की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक है बताया कि मामले की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी लेखपाल तथा पुलिस को दी गई है जब इस मामले में उप पशु चिकित्सा अधिकारी एमपी सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता गांव में चार भैंस करने की जानकारी मिली है गांव में टीम भेज कर जांच कराई जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
चित्र
प्रत्येक बूथों में जाकर मतदाताओं से संपर्क करें कार्यकर्ता: नरेश उत्तम
चित्र