विचित्र बीमारी से एक ही पशुपालक की चार भैंस की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

 विचित्र बीमारी से एक ही पशुपालक की चार भैंस की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप



पशु चिकित्सक तथा लेखपाल को दी गई सूचना


बिंदकी फतेहपुर।विचित्र बीमारी से एक पशुपालक की चार भैंस की मौत हो गई लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की कीमत की चार भैंस की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पशुपालक ने मामले की सूचना पर चिकित्सा के लेखपाल तथा पुलिस को दी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीम भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में विचित्र बीमारी के चलते पिछले चार दिनों से लगातार पशुपालक देशराज सोनकर की एक-एक भैंस की मौत हो गई है बुधवार की भोर पहर भी एक भैंस की मौत हो गई कुल चार भैंस की मौत हो गई है। एक ही पशुपालक की चार भैंस की विचित्र बीमारी से मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा पशुपालक देशराज सोनकर के पुत्र सोनू सोनकर ने बताया कि चार भैंस की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक है बताया कि मामले की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी लेखपाल तथा पुलिस को दी गई है जब इस मामले में उप पशु चिकित्सा अधिकारी एमपी सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता गांव में चार भैंस करने की जानकारी मिली है गांव में टीम भेज कर जांच कराई जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र