ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप
बजरंग सेना ने डीएम से मिलकर की शिकायत
फतेहपुर। ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी से मिलकर ट्रैफिक पुलिस की शिकायत किया है।जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि ट्रैफिक प्रभारी का एक होटल संचालक से वसूली कराया जा रहा।जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह राणा ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ट्रैफिक प्रभारी अजय प्रताप सिंह के द्वारा अवैध वसूली कराया जा रहा।अभी कुछ दिन पहले जयराम नगर चौराहा के पास एक होटल संचालक दिनेश कुमार पटेल से वाहन मालिकों से पैसा वसूलने के वीडियो सामने आया था।
ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों के द्वारा चौराहा पर बाइक सवार को रोककर अवैध वसूली की जा रही।जिस पर रोक लगाए जाएं और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए।