भाजपा ने सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन का किया आयोजन फतेहपुर।संसदीय क्षेत्र शहर के शादीपुर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित “सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन” को संबोधित किया,भाजपा सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक ले जाते हुए विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा का जवाब मोदी सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों से देने का आह्वान। इस अवसर पर श्रीमती रंजना उपाध्याय (ज़िला प्रभारी) अनिल यादव (क्लस्टर इंचार्ज) राजेन्द्र (लोकसभा प्रभारी) दिनेश वाजपेयी (लोकसभा संयोजक) मुखलाल पाल (ज़िलाध्यक्ष), श्रीमती कृष्णा पासवान (विधायक खागा) राजेंद्र सिंह पटेल (विधायक) विकास गुप्ता (विधायक) मयंक भट्ट (क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया), सिद्धार्थ दीक्षित (जिला संयोजक सोशल मीडिया) अखिलेश कुमार (सह संयोजक) आदित्य पांडेय (पूर्व विधायक) प्रभुदत्त दीक्षित (कॉपरेटिव अध्यक्ष) मनोज शुक्ला, आशीष मिश्रा (पूर्व ज़िलाध्यक्ष), समेत आत्मीय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

 भाजपा ने सोशल मीडिया  वालंटियर्स सम्मेलन का किया आयोजन



फतेहपुर।संसदीय क्षेत्र शहर के शादीपुर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित “सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन” को संबोधित किया,भाजपा सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक ले जाते हुए विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा का जवाब मोदी सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों से देने का आह्वान।

इस अवसर पर श्रीमती रंजना उपाध्याय (ज़िला प्रभारी) अनिल यादव (क्लस्टर इंचार्ज) राजेन्द्र (लोकसभा प्रभारी) दिनेश वाजपेयी (लोकसभा संयोजक) मुखलाल पाल (ज़िलाध्यक्ष), श्रीमती कृष्णा पासवान (विधायक खागा) राजेंद्र सिंह पटेल (विधायक) विकास गुप्ता (विधायक) मयंक भट्ट (क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया), सिद्धार्थ दीक्षित (जिला संयोजक सोशल मीडिया) अखिलेश कुमार (सह संयोजक) आदित्य पांडेय (पूर्व विधायक) प्रभुदत्त दीक्षित (कॉपरेटिव अध्यक्ष) मनोज शुक्ला, आशीष मिश्रा (पूर्व ज़िलाध्यक्ष), समेत आत्मीय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ