पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए 04 परिवारों को टूटने से बचाया

 पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए 04 परिवारों को टूटने से बचाया 




बाँदा -  परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए 04 परिवारों को टूटने से बचाया ।आपसी मतभेद को भूल खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में  परिवार परामर्श केन्द्र बांदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए 04 परिवारों को टूटने से बचाया । 1- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी देवी, 2- थाना गिरवां क्षेत्र की रहने वाली माया देवी, 3-थाना बबेरु क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा व 4- थाना नरैनी क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था । परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें  परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया । सभी लोगों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा सभी परिवारों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी ।

*समझौता कराने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 श्रीमती अनुपमा तिवारी

2. काउंसलर श्री सुरेश चन्द्र जायसवाल

3. म0का0 आशा वर्मा

4. उर्दू अनुवादक श्रीमती कनीज़ ज़हरा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बडौरी टोल प्लाजा में अधिवक्ता के साथ हुई लूट के साथ गुंडई करते हुए जान से मारने की धमकी दी
चित्र
रोड को लेकर अब तक जनपद में कई जगहों पर हुआ सांसद का विरोध
चित्र
सरकार बनने पर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाएगा - मायावती
चित्र
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष 49 लोकसभा प्रत्याशी दीदी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में वोट करने की किया अपील
चित्र
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-सपा चारों खाने चित्त हो गई है: कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए मिशन-50 सीट रखा
चित्र