योगी आदित्यनाथ भरेंगे हुंकार, 13 मई
को अतर्रा में होगी चुनावी रैली
बाँदा - सीएम योगी चुनावी रैली को सम्बोधित करने के लिए कल बाँदा आ रहे है। रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे
सीएम योगी की चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी की ओर से तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीजेपी की ने 13 मई को अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी कर ली है। वही चप्पा चप्पा पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रैली में बाँदा चित्रकूट सहित आस पास के जिलो से पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थको के पहुंचने की संभावना है। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं
इसके साथ ही आपको बता दें कि 15 में को बसपा सुप्रीमो मायावती भी अतर्रा में चुनावी रैली करेंगी,
जानकारी यह भी आ रही है 16 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अतर्रा में जनसभा को संबोधित करेंगे
आप लोगों को बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद आर पटेल को पुनः भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा से ही पूर्व मे विधायक रहे पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे मयंक दुवेदी को टिकट देकर के मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल मैदान में है
अब बांदा की धरती में तीनों दिग्गजों के आगमन से क्या प्रभाव पड़ता है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन यह साफ है जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बसपा प्रमुख मायावती एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बांदा के अतर्रा में ही जनसभा को संबोधित कर लेंगे
इससे लोकसभा चुनाव की लड़ाई और भी दिलचस्प होती नजर आ रही है।