अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के शिवपुर गाँव के समीप हाइवे पर रोड किनारे पड़ी गिट्टी पर बाइक सवार फिसल कर गिर गया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी दिनेश कुमार पटेल का 25 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार पटेल बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब उसकी बाइक गाँव के बाहर हाइवे के समीप पहुँची तभी रोड किनारे पड़ी गिट्टी पर उसकी बाइक फिसल गई। जिससे बाइक सवार बिपिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स की दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।