ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में अवशेष कार्य को जल्द पूरा करने के मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में अवशेष कार्य  को जल्द पूरा करने के मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश


फतेहपुर।बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना)एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य अवशेष रह गए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाय।  यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद हो तो संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए भूमि विवाद निस्तारण कराकर कार्य पूर्ण कराया जाय।   उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिन  परिषदीय विद्यालयों में शौचालय में रनिंग वाटर, मल्टीपल हैंडवास, टैब का कार्य शेष रह गया है को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करे साथ ही फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय और ऑपरेशन कायाकल्प के सभी इंडिकेट्रो से संतृप्त नही है संबंधित ईओ को अगली बैठक में बुलाया जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समर कैम्प का सफल आयोजन कराया जाय। आउट ऑफ रीच स्कूल बच्चो के सर्वे का कार्य किया जाना है कि कार्ययोजना बनाकर अध्यापकों को क्षेत्र बांटकर कार्य कराया जाय । ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए कार्यों का जो कार्य पूर्ण किए जा चुके है का क्रास वेरिफिकेशन कराकर रिपोर्ट से अवगत कराए। 
इस अवसर पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य,  जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित निर्माण कार्यदायी संस्थाएं एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ