भाजपा विधायक और उनके पुत्र पर जबरन प्लाट पर कब्जे करने का आरोप के मामले में विधायक बोली फर्जी आरोप लगाकर किया जा रहा बदनाम
फतेहपुर।भाजपा की विधायका और उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र पर एक परिवार ने जबरन प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए न्याय नही मिलने पर ग्रामीणों के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए है।
ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव के रहने वाले गिरजा शंकर शिवहरे ने आरोप लगाया कि शहर के पटेल नगर स्थित खागा विधानसभा से विधायका कृष्णा पासवान के आवास के बगल में उन्होंने एक प्लाट की रजिस्ट्री 2008 कराई और जब उस पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो भाजपा विधायका और उनके पुत्र ने काम को बन्द कराकर मजूदरों को भगा दिया।इन लोगों ने सत्ता के हनक में पहले भी साढ़े तीन फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है।विधायक पुत्र हम लोगों को जान से मरवाने की धमाकी देते हुए गाली गलौज भी करते है।मकान में लगे शटरिंग को बुलडोजर से गिरवा दिया।इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक मे किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।जिसके बाद हम लोगों ने ग्रामीणों के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।जब तक हम लोगों को न्याय नही मिलता धरना चलता रहेगा।
इस मामले में खागा विधायका कृष्णा पासवान ने अपने आवास पर सफाई देते हुए कहा कि जो आरोप उनके ऊपर और उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र पर लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है।उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर आरोप लगाने वाले लोग इस महा पर्व का अपमान कर रहे हैं और मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने में लगे है।उन्होंने कहा की आरोप लगाने वाले गिरजा शंकर और उनकी पत्नी सीमा शिवहरे का प्लाट मेरे आवास के बगल में है यह पर आवासीय मकान बना सकता है।लेकिन यह लोग दुकान बना रहे है।जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया गया था।
इस मामले में प्रदेश स्तर पर जांच चल रही है।मेरी जिला प्रशासन से मांग है कि मेरी छवि खराब करने वाले और चुनाव का बहिष्कार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए।