प्रधान ने राहुल गांधी पर सदा निशान, कहा डिबेट से पहले थोड़ा ज्ञानवर्धक तो कर लो

 प्रधान ने राहुल गांधी पर सदा निशान, कहा डिबेट से पहले थोड़ा ज्ञानवर्धक तो कर लो



न्यूज़।भाजपा (किसान मोर्चा)पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: राहुल प्रधान ने राहुल गांधी के द्वारा मोदी को डिबेट करने की चुनौती देने पर कहा कि उन्हें कोई ज्ञान नहीं है और वह डिबेट की बात करते हैं. अगर राहुल की डिबेट ही करनी है तो हमसे ही कर लें. केजरीवाल के द्वारा मोदी जीतने पर योगी को हटाने और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनने पर कहा कि वह झूठ बोलने में मास्टर है.

राहुल प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी बोल रहे हैं कि मोदी जी हमसे डिबेट कर लें क्या डिबेट कर लें, जिससे भारत का ज्योग्राफी और भूगोल मालूम नहीं है. राहुल गांधी को छोटे गाय के बछड़ा और बाछी की पहचान नहीं सकते जो मिर्च हरा और लाल को पहचान नहीं सकते जो गेहूं और जूं में पहचान नहीं कर सकते, जो देश की दिशा और दशा का ज्ञान नहीं है. वह क्या बहस करेंगे उनको तो भारतीय जनता पार्टी के किसी साधारण कार्यकर्ता से वह बहस कर ले जीत जाएं. मैं चुनौती देता हूं कि उसे नहीं तो मुझे कर ले.

केजरीवाल पर हमला बोलते हुए राहुल प्रधान ने कहा कि केजरीवाल अभी बंद है जेल से आए हैं पैरोल पर छूट कर. केजरीवाल झूठ बोलने में मास्टर हैं. यह केजरीवाल भूल गए अन्ना हजारे उन्हें छोड़ दिया ऐसा काम किया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में अन्ना हजारे आंदोलन से उपज हुआ और भ्रष्टाचार में जेल चले गए. मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे जब तक भारत की जनता उन्हें प्यार करते रहेगी और मुझे पूरा विश्वास है भारत को विश्व गुरु बनाना भारत को विकसित राष्ट्र बनाना यह प्रथम कर्तव्य है. जनता उन्हें नहीं छोड़ने वाली है.

वही यादव के एनडीए नेताओं को नालायक कहने पर कहा कि तब तो लगता है उनके सारे लोग नालायक हैं काहे को प्रचार कर रहे हैं. यह मूर्ख वाला प्रश्न है उनके पास नेता ही नहीं है तो कहां से नेता आएंगे, हमारे पास दर्जनों नेता है प्रधानमंत्री हैं मुख्यमंत्री सारे लोग हैं तो सारे लोग प्रचार करते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र