डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला, पति-पत्नी की मौत, बेटा की हालत गंभीर

 डम्पर ने बाइक सवारों को कुचला, पति-पत्नी की मौत, बेटा की हालत गंभीर




कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  घाटूखेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसीपी चकेरी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक तिलसहरी खुर्द निवासी मुंशीलाल निषाद की पत्नी की तबियत खराब थी। जिन्हें दवा दिलाने वो बाइक से जहानाबाद के पास बरई गांव जा रहे थे। बाइक बेटा श्रीराम चला रहा था। अभी घाटू खेड़ा के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार डंपर के पहिए की चपेट में आ गए, जिससे मुंशीलाल निषाद (65) व उनकी पत्नी नन्हकी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा श्रीराम (33) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। इधर, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने  घटना के बाद सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं तहसीलदार विनीता पांडेय मौके पर पहुंची और आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई। करीब सात घण्टे बाद पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया।  एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया, कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह बाइक से जा रहे दंपति को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। वही, डंपर चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र