अतर्रा के ग्राम हस्तम में अचानक लगी आग
दमकल कर्मियों ने पहुंच कर बुझाई आग
बाँदा - उप जिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह ने बताया है कि तहसील अतर्रा के ग्राम हस्तम में अचानक आग लग गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर स्वयं पहुंचकर दमकल की गाडियों के द्वारा आग को बुझाने की कार्यवाही की गयी। मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एम्बुलेन्स सहित अन्य व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की गयी। ग्राम में आग को फैलने से समय रहते कार्यवाही कर आग को बुझा दिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। छेदीलाल पुत्र श्री स्वामीदीन की एक बकरी आग से प्रभावित हुई है, जिसके मुआवजा के लिए 4 हजार रूपए अहेतुक सहायता पीड़ित व्यक्ति को प्रदान की गई।
मौके पर खंड विकास अधिकारी महुआ, सब इंस्पेक्टर रामरक्षा सिंह थाना बिसंडा भी मौजूद रहे।