पीतांबरा देवी के द्वितीय वार्षिक उत्सव में भंडारे का किया गया आयोजन
हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद हुए धन्य
बिंदकी फतेहपुर।पीतांबरा देवी के द्वितीय वार्षिक उत्सव के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में लोगों ने बगलामुखी पितांबरा देवी के दर्शन किये और पूजा आरती किया तथा प्रसाद पाया और धन्य हुए।
नगर के मोहल्ला नजाही बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में रविवार को बगलामुखी पितांबरा देवी के दूसरे वार्षिक उत्सव के मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया आयोजित कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र से आए लोगों ने बगलामुखी पितांबरा देवी तथा राम जानकी के दर्शन करके धन्य हुए बताया जाता है कि राम जानकी मंदिर स्थित बगलामुखी पितांबरा देवी के जो भी भक्त दर्शन करता है और मन्नत मांगता है देवी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है इस मौके पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से आए हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मामले में मंदिर के महंत स्वामी श्री श्री 1008 स्वामी उदय दास ने बताया कि राम जानकी मंदिर प्राचीन मंदिर है और इसमें स्थापित बगला मुखी पीतांबरा देवी का विशेष महत्व है उनके दूसरे वार्षिक उत्सव में इस भंडारे का आयोजन किया गया है इस मौके पर समाजसेवी कर्मेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश सरकार तथा महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नीलम सिंह भदोरिया श्रीमती संतोष देवी अंजली देवी गार्गी सिंह तथा महेश कुमार सिंह सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।