महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद के चलते महिला के साथ उसके पति ने मारपीट कर दी पीड़ित महिला अपने मायके के लोगों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस से शिकायत किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की जरौली गांव में घरेलू विवाद के चलते जय देवी के साथ उसके पति अखिलेश ने मारपीट कर दी पीड़ित महिला जय देवी अपने मायके के लोगों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुची और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी को समझाया बुझाया और आपस में शांति से रहने का सुझाव दिया पति अखिलेश को हिदायत दिया कि यदि एंड से अपनी पत्नी को अपशब्द बोला या मारपीट का प्रयास किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी अंततः पति पत्नी दोनों में सुलह हो गई और कोतवाली से वापस घर को चले गए।