बहुआ पीएचसी में अव्यवस्थाओं का अम्बार देख आक्रोशित हुई गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल
बहुआ पीएचसी में अव्यवस्थाओं का अम्बार देख आक्रोशित हुई गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल

मरीजों की समस्याओं को लेकर पहुंची थी बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,जहाँ प्रभारी चिकित्साधिकारी रहे नदारद,जूनियर डाक्टर व चतुर्थ श्रणी कर्मचारी संभाल रहे अस्पताल

जच्चा बच्चा के टीकाकरण के नाम पर धन उगाही व चिलचिलाती धूप में घंटों करना पड़ रहा जच्चा बच्चा को इंतजार

फतेहपुर।शनिवार को बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल मरीजों की समस्याओं को लेकर अचानक पहुंच गयीं जो मुख्य रूप से टीकाकरण से संबंधित समस्यायें थी लेकिन अस्पताल परिसर में मिली अव्यवस्थाओं को देख अध्यक्ष हेमलता पटेल वहीं भड़क उठीं और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात करके अवगत भी कराया और अतिशीघ्र निवारण की पुरजोर मांग की अन्यथा की स्थिति में लोकसभा आम चुनाव के बाद अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध ब्रहद आंदोलन हेतु चेताया | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया की क्षेत्र के लोगों द्वारा और चूकिं वह स्वयं ग्राम प्रधान हैं तो गाँव और क्षेत्र के लोगों द्वारा अवगत कराया गया की बहुआ पीएचसी में जच्चा और बच्चा के टीकाकरण के नाम पर घंटों रोका जाता है और टीकाकरण के नाम पर रु 50 से रु 250 तक लिए जाते हैं बैठने की कोई ब्यवस्था नही हैं टीकाकरण कर रही एएनएम संजू राही की भाषा शैली बहुत गंदी है और डाक्टर समय पर अस्पताल भी नही आते हैं | इन्हीं सभी समस्याओं की हकीकत जानने अध्यक्ष हेमलता पटेल जब अस्पताल परिसर पहुंची तो वहाँ उपस्थित मरीजों ने उन्हे घेर लिया और अपना दुख बताने लगे की किस प्रकार से छोटे छोटे बच्चों को लेकर उन्हे इस चिलचिलाती धूप में इंतज़ार कराया जाता है अध्यक्ष हेमलता अस्पताल के आफिस पहुंची तो प्रभारी चिकित्साधिकारी शैलेंद्र गौतम नदारद रहे कुर्सी खाली पड़ी रही | वहीं मौजूद अन्य जुनियर डाक्टर विनय चंदेल आदि से हेमलता पटेल ने मरीजों की समस्याओं को लेकर वार्ता की व फोन में सी एम ओ से बात कर बहुआ पी एच सी का रवैय्या अतिशीघ्र  ठीक करने हेतु आगाह किया व सुजानपुर में तैनात एएनएम मिथलेश कुमारी जो महीनों से गैर हाजिर है,कार्यवाही की मांग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की अगर ब्यवस्थाये  नही सुधरी तो चुनाव बाद ब्रहद आंदोलन होगा |
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र