विद्यालय स्तर पर स्वीम फेमिली ट्री मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
फतेहपुर।मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने आज स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सन्दर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुपालन में विद्यालय स्तर पर स्वीम फेमिली ट्री मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें विद्यालय के 505 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में श्रृनी सिंह कक्षा 8 ई०. उत्कर्ष यादव कक्षा 8 सी, शैलजा यादव कक्षा 8 ई. एकता मिश्रा कक्षा 8 ई. इजना हयात कक्षा 8 ई ने कमशः प्रथम् द्वितीय तृतीय चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त किये। वही सीनियर वर्ग में मैत्रेय सिंह कक्षा 10 ए. अन्वेषा पटेल कक्षा 11 जी. शगुन श्रीवास्तव कक्षा 11 सी, अनु कक्षा 11 सी जान्वी सिंह कक्षा 11 ई ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी छात्र/छात्राओं ने बहुत ही रचनात्मकता एवं कलात्मकता का पोस्टर प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया है। सभी बधाई के पात्र है। इन सभी पोस्टरों को 18 तारीख को होने वाली शिक्षक अभिभावक बैठक में प्रदर्शित किया जायेगा और इससे प्रेरित होकर सभी अभिभावक मतदान अवश्य करेगें।