श्रीराम कथा: रामराज्याभिषेक की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता
बिदकी।मलवा विकास खंड के पहुर गाँव मे चल रही श्री राम कथा में आचार्य अतुल दुबे ने रामराज्याभिषेक की कथा का प्रसंग सुनाया तो श्रद्धालुओ की आँखों से अश्रु छलक पड़े।करुण कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गए।आचार्य ने बताया राम राजा बनेंगे सुनकर मंथरा परेशान हो गई।उसने रानी कैकई को भड़काया और दो वर राजा दशरथ से मांगने का उपयुक्त समय बताया।रानी बहक गई और दो वर मांगने के लिए कोप भवन मे चली गई।मनाने के लिए महाराज दशरथ कोप भवन पहुंचते हैं।कैकई राजा दशरथ से कहती हैं कि महाराज अब तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं।श्रीराम,सीता को लेकर अयोध्या भी आ गए हैं।ऐसे में क्या मुझे दिया हुआ अपना वचन भूल गए।दशरथ रानी कैकई को दोनों वचन मांगने के लिए कहते हैं।कैकई श्रीराम की सौगंध दिलाकर महाराज दशरथ से राम को वनवास भेजने और भरत का राज तिलक करने का वचन मांगती हैं।यह सुनकर राजा दशरथ मूर्छित हो जाते हैं।इस बारे में जब श्रीराम को पता चलता है तो वे सीता और लक्ष्मण के साथ वन को चले जाते हैं।कथा सुन श्रोताओ की आँखों से अश्रु छलक पड़े।आरती मे बाद प्रसाद वितिरित किया गया।इस मौके पर नरेंद्र सिंह,शिवसिंह,सूरज सिंह,आलोक गौड़,अनुराग सिंह आदि रहे।