तिंदवारी विधानसभा के पैलानी, तिंदवारी, बड़ोखर तथा जसपुरा मंडलों में भाजपा द्वारा चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन
बाँदा - हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की तिंदवारी विधानसभा अंतर्गत बड़ोखर, पैलानी, तिंदवारी तथा जसपुरा मंडलों में रविवार को पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन-हवन कर फीता काट कर किया गया। जहां
रविवार को तिंदवारी विधानसभा के पैलानी, तिंदवारी, बड़ोखर तथा जसपुरा मंडलों में भाजपा द्वारा चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन किए गए। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ भव्य उद्घाटन किया। 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार में बढ़त ले चुकी भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए निषाद ने कहा कि समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए मोदी जी जरूरी हैं।पूरे देश में 'फिर एक बार मोदी सरकार' का स्वर गूंज रहा है।वीर भूमि बुन्देलखण्ड की पावन धारा सहित पूरे देश में 'फिर एक बार मोदी सरकार' की लहर है।यहां की जनता का विश्वास और समर्थन मोदी जी के साथ है, भाजपा के साथ है।भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश की जनता मोदी जी के साथ है। यह भारत का 'इस्लामीकरण' करने की साजिश रच रहे हैं और इसके तहत ये लोग यहां पर 'वोट जिहाद' की बात करते हैं।वोट में जिहाद नहीं होता है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें वोट करना ही है।भारत की धरती प्रभु श्री राम और श्रीकृष्ण की धरती है।भारत की धरती 'जिहाद' की धरती नहीं है।